हमारे दिलों में गर्व की लहर दौड़ जाती है!:स्मृति रानी

file photo

नई दिल्ली/ 9 अगस्त/ बुधवार- केन्द्रीय मंत्री स्मृति रानी ने भारत के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि 31वें विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारत चमका क्योंकि हमारे असाधारण एथलीट 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य सहित 26 पदक लेकर आए।

हमारे दिलों में गर्व की लहर दौड़ जाती है!

उन्होंने कहा कि भारत को गौरवान्वित करने और हमारे भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए हमारे चैंपियनों को बधाई।