News

भारतीय डिजिटल बाल मेला में ऋषिकेश का नाम रोशन करने वाली “रिद्धि कोहली” को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित!

ऋषिकेश 17 मार्च 2021_ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अखिल भारतीय डिजिटल बाल मेला मे ऋषिकेश की रिद्धि कोहली को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर आज अपने कैंप कार्यालय में सम्मानित किया।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से रिद्धि कोहली को 5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की ।
दिसंबर माह में संपन्न हुए ऑनलाइन डिजिटल बाल मेले में ऋषिकेश की रिद्धि कोहली ने प्रतिभाग किया, जिसमें देश भर के हजारों बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपनी कविताएं ऑनलाइन डिजिटल बाल मेला में भेजी।इस बाल मेले में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर आधारित ऋषिकेश की रिद्धि कोहली की कविता को अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
अग्रवाल ने कहा है कि रिद्धि हर क्षेत्र में अग्रणी है। चाहे खेल का क्षेत्र हो, साहित्य का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में रिद्धि कोहली ने कीर्तिमान स्थापित किया है।

अग्रवाल ने आगे कहा है कि ऋषिकेश की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर ऋषिकेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी ।
इस अवसर पर रिद्धि कोहली के पिता श्री राघव कोहली, माता प्रियंका कोहली, दादी श्रीमती अनीता कोहली आदि लोग उपस्थित थे l