लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता का सप्त सरोवर क्षेत्र मैं हुआ जोरदार स्वागत

हरिद्वार /सप्त सरोवर /भूपतवाला /आज रविवार को देहरादून से लौटते समय सप्त सरोवर क्षेत्र में लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता का स्थानीय क्षेत्र वासियों ने जोरदार स्वागत किया।
संजय गुप्ता ने इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैंरा तो संकल्प ही जन सेवा है। जनता जनार्दन लिए मैं अपनी सेवाएं निरंतर देता रहूंगा ।
स्वागत करने वालों में भूपेंद्र कुमार, रामवीर, हेमंत शर्मा, सुनील कोठियाल, मनोज अग्रवाल ,रामेश्वर सिंह ,दीपक शर्मा, मोनू शर्मा,मदन मोहन, नरेंद्र पाटीदार ,आर मल्होत्रा , आदि मौजूद थे