News

आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज प्रथम चरण में हुई 6:00 से 9:00 तक की प्रवेश परीक्षा।

ऋषिकेश दिनांक 21 फरवरी 2021_
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में 21 फरवरी दिन रविवार को कक्षा 6 से 9 तक की प्रवेश परीक्षा कराई गयी।


प्रवेश परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में नवीन प्रवेश को लेकर काफ़ी उत्साह दिखा।


विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज लगभग 130 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
वही विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि आज विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक का प्रथम चरण की परीक्षा कराई गयी है एवं शीघ्र ही दूसरे चरण में नवीन प्रवेश के लिए भी समयानुसार सभी को सूचना दे दी जायेगी व सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि विद्यालय में सीमित संख्या के अनुरूप शीघ्र ही अपने पाल्यो को विद्यालय में प्रवेश करवा लें।
इस अवसर पर सहायक परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट ,मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, रामगोपाल रतूड़ी, रजनी गर्ग,सुनील बलूनी,नागेंद्र पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।