ऋषिकेश ज्वेलर्स की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई गोष्ठी, 8 सीसी टीवी कैमरा द्वारा होगी निगरानी

ऋषिकेश /(मिन्हाल हाशिम )दिनांक 12 सितंबर 2020 पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश पर, ऋषिकेश ज्वेलर्स की सुरक्षा के दृष्टिगत गोष्टी की गई।

बाहरी राज्यों में ज्वेलर्स के साथ हुई लूट की घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के ज्वेलर्स एसोसिएशन की सुरक्षा के दृष्टिगत गोष्ठी करते हुए सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों व सीसीटीवी कैमरों को लगाने विषयक् दिशा-निर्देश दिए गए थे।आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा निर्देशित किया गया था।जिस पर आज दिनांक 12 सितंबर 2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश  के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व दुकानदारों के साथ गोष्टी की गई। जिसमें  सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

प्रत्येक ज्वेलर्स की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य हो, व सही प्रकार से कार्य कर रहा हो। प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का एक बार मास्क हटाकर सीसीटीवी कैमरे में अवश्य फोटो लिया जाए।दुकान में आने वाले किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे।दुकान में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व काम पर रखने से पूर्व प्रत्येक नए व्यक्ति का पुलिस सत्यापन करेंगे।सुरक्षा गार्ड को समय-समय पर अपने स्तर से ब्रीफ करेंगे।

उक्त गोष्ठी के दौरान ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा 8 (आठ) सीसीटीवी कैमरे दिए गए हैं ,जो कि निम्न जगह पर लगाए जाएंगे। सुभाष चौक- दो कैमरे झंडा चौक – दो कैमरे पुराना टिहरी बसअड्डा तिराहा- दो कैमरे घाट रोड से सुभाष चौक की तरफ- एक कैमरा क्षेत्र रोड की ओर- एक कैमरा।

ज्वेलर्स की दुकानों व उसमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को समय-समय पर चेक करने हेतु बीट अधिकारी व चीता पुलिस को आदेशित किया गया है।

उक्त गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के साथ यशपाल पंवार ,अध्यक्ष, हितेन्द्र सिंह पंवार डायरेक्टर इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड,राजीव अरोड़ा सचिव,विशाल तायल कोषाध्यक्ष तेजपाल पंवार सदस्य ,संजय पंवार ,विवेक वर्मा ,केशव आहूजा ,जितेंद्र पंवार,अर्पित पंवारआदि ज्वेलर्स सम्मिलित रहे।