*प्रदेश सरकार की मिलीभगत से किया जा रहा है जनता की जेब काटने का काम / राजपाल खरोला।*

ऋषिकेश दिनांक 9 जून 2021_
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने टोल प्लाजा के विरोध में जारी संयुक्त संघर्ष समिति के धरने को समर्थन देने का कार्य किया! जिसका सभी ने सैनिक प्रकोष्ठ का धन्यवाद प्रकट किया।

खरोला ने कहा की एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक केंद्र एवं राज्य सरकार के बिना किसी लिखित आदेश के मौखिक कह रहे है की टोल प्लाजा निरस्त कर दिया गया है, तथा जश्न मना रहे है। खरोला ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि टोल प्लाजा निरस्त कर दिया गया है तो लिखित में आदेश क्यों नहीं दिया जा रहा है, यदि सरकार लिखित में आदेश दे तो उसी वक्त आंदोलन खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन क्षेत्रीय विधायक लगातार मौखिक घोषणाओं के द्वारा यह भ्रांति फैला रहे हैं के टोल प्लाजा निरस्त कर दिया गया है, जबकि संयुक्त संघर्ष समिति और प्रधान संगठन अपने धरना स्थल पर यथावत विराजमान है। आज इसी कड़ी में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सैनिक प्रकोष्ठ ने अपना समर्थन पत्र संघर्ष समिति को प्रदान किया और साथ ही यह भी कहा कि हम सब इस लड़ाई में एक साथ हैं क्षेत्र की जनता की मांग कोई गलत मांग नहीं है। और यहां सीधे-सीधे केंद्र और प्रदेश सरकार की मिलीभगत से आम जनता की जेब को काटने का काम किया जा रहा है। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही टोल प्लाजा लगने दिया जाएगा।

खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की संयुक्त संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों ने आम सहमति से फैसला लिया गया हैै की कल दिनांक 10 जून को इसी संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जो कि विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं के क्षेत्रीय कार्यालय का टोल प्लाजा के विरोध में घेराव कर प्रदर्शन करेगी।