News

राज्य सरकार विकास की धारा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के अभियान पर चल रही है – पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां है कि राज्य सरकार विकास की घारा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के अभियान पर चल रही है। इसके लिए सरकार ने तीन बिंदु निर्धारित किये हैं जो सरलीकरण, समाधान और निस्तारण हैं।

विकास की धारा के क्रम में आज बीजेपी उत्तराखंड केऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सरकार में हाईटेक हो रही शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकारी डिग्री कॉलेज के लगभग 1 लाख बच्चों को दिया जाएगा टेबलेट।टेबलेट के लिए 100 करोड़ रुपए की धनराशि धामी सरकार ने स्वीकृत की है।

गौरतलब है कि पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से आई आपदा का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डा० धनसिंह रावत एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीन धारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया।