व्यापारियों ने काले झंडे अपनी दुकानों में लगा कर किया विरोध प्रकट

हरिद्वार/(अशोक गिरी)पानी बिल बिजली स्कूलों की फीस को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल ने सरकार को बार-बार व्यापारियों की दुख बताने की कोशिश की लेकिन कुछ भी नहीं होने पर प्रदेश व्यापार मंडल ने निर्णय लेकर परदेस सरकार को उनकी मांगों को लेकर ना मानने पर काले झंडे दिखाने का एलान किया था । लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।

इसलिए आज 8 सितंबर दिन मंगलवार को हरिद्वार कनखल सिडकुल बहादराबाद  रावली महदूद और भी कई जगह के हजारों व्यापारियों ने काले झंडे अपनी दुकानों में लगा कर विरोध प्रकट कियाऔर अभी भी सरकार द्वारा मांगों को ना मानने पर आगे इससे बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी । इस आंदोलन में हरिद्वार कनखल रावली महदूद सिडकुल शिवालिक नगर के अध्यक्ष ना मंत्रियों सहित संजीव चौधरी और सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।