महाविद्यालय पाबौ में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन।

पाबौ, संजय राजपूत। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह संपन्न हुआ| 2018 में महाविद्यालय की स्थापना के उपरांत यह प्रथम अवसर था जब इस तरह का वार्षिक क्रीडा समारोह आयोजित किया गया हो| समारोह का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने रिबन काटकर किया| उन्होंने बताया की खेल समारोह भी छात्र-छात्राओं में अनुशासन बनाए रखने का जरिया है,खेल के माध्यम से ही बच्चों में टीम स्पिरिट जन्म लेता है तथा मिलजुल कर कार्य करने की भावना बढ़ती है और आज के दौर में खेल के क्षेत्र में भी खिलाड़ी अपना करियर बना सकते हैं |समारोह के पहले दिन छात्र तथा छात्राओं दोनों की 100 मीटर दौड़ आयोजित की गई | इसके बाद गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र तथा छात्रा वर्ग की दोनों टीमों ने हिस्सा लिया |इसके उपरांत चक्का फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें भी छात्र तथा छात्रा वर्ग दोनों टीमों ने हिस्सा लिया| उपरोक्त खेलों में सौरव, उत्तम, निकिता ,ताजवंती तथा काजल अव्वल रहे| दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद ,खो खो, 200 मीटर रेस ,तथा कबड्डी आयोजित किए गए| इस खेल समारोह का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ.अनिल शाह द्वारा किया गया| समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.कुसुम लता नौटियाल, डॉ रजनी बाला,डॉ रोशनी रावत, डॉ तनुजा रावत ,डॉ मुकेश, डॉ सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे|