स्वयंसेवी छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में एनएसएस वाटिका के अधूरे कार्य को किया पूरा।

थतयूड, संजय राजपूत। राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर के पांचवे दिन का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप के निर्देशन में राष्ट्रगान संकल्प गीत और लक्ष्य जीत के साथ किया गया इसके पश्चात स्वयंसेवी छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में एनएसएस वाटिका के अधूरे कार्य को पूरा किया और प्रत्येक ग्रुप के द्वारा एनएसएस वाटिका में अपने द्वारा लाए जाने वाले पौधों के गड्ढों का निर्माण किया गया तथा महाविद्यालय परिसर के आसपास सड़क में बने गड्ढों को मिट्टी कंक्रीट डालकर समतल करने का कार्य किया गया इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्रों के लिए बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें थाना थतयूड के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने महाविद्यालय के छात्रों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबरक्राइम, घरेलू हिंसा के विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए जहां कहीं भी हमारे साथ कोई गलत व्यवहार होता है तो प्राथमिक स्तर पर ही उसका विरोध करना चाहिए क्योंकि अपराध सहना सबसे बड़ा अपराध है इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त कुरीतियों ,नशे की आदतों तथा विवाह के आयोजनों के अवसर पर होने वाली कोक्टल पार्टियों का विरोध करने तथा परिवार के सदस्यों को उनसे होने वाले आर्थिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि कुरीतियों से लड़ने का सबसे बड़ा दायित्व प्रशासन के साथ-साथ हम युवाओं का है क्योंकि किसी भी सामाजिक बुराई का नुकसान हमेशा आने वाली पीढ़ी को झेलना पड़ता है अतः हम युवाओं को जागृत होकर इन सभी कुरीतियों से लड़ने की आवश्यकता है उन्होंने छात्रों से हेलमेट पहनकर सड़क पर चलने की तथा अपना अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अपेक्षा की और बताया कि लाइसेंस ना होने की स्थिति में दुर्घटना होने पर यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले को आजीवन कारावास तक हो सकता है जबकि लाइसेंस होने पर केवल 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है अतः प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर अपना लाइसेंस बनवाना चाहिए और बिना बीमा करवाएं अपने वाहन को सड़क पर नहीं चलाना चाहिए।

इसके पश्चात थाना अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का जवाब दिया और उन्हें पुलिस भर्ती से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की इसके पश्चात सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता सिदोला ने थानाध्यक्ष महोदय का उनके व्याख्यान के लिए महाविद्यालय के एनएसएस इकाई और छात्रों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में डॉक्टर नीलम डॉ बिट्टू सिंह श्वेता नीतिका राधिका दीपिका दिव्यांशी सपना आरती जसपाल अंकिता रवीना मीनाक्षी सुनीता महेश नितिन भंडारी सहित सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।