News

*नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आगामी चुनाव में घाट रोड व्यापार सभा ने दिया ललित मोहन मिश्र एवं प्रदीप गुप्ता को अपना खुला समर्थन।*

ऋषिकेश दिनांक 5 अप्रैल 2021_
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के होने वाले चुनाव में घाट रोड व्यापार सभा के संरक्षक मंडल द्वारा बुलाई गई बैठक में आज अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित मोहन मिश्र और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता को घाट रोड के व्यापारियों ने अपना खुला समर्थन दिया है।


घाट रोड पर आयोजित एक बैठक में घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा संरक्षक मदन लाल जाटव एवं सुरेंद्र मोहन पाहवा आदि ने दोनों लोगों को व्यापारी हितों के लिए लड़ाई लड़ने वाला अत्यंत उपयुक्त प्रत्याशी बताया ।
मदन लाल जाटव ने कहा कि ललित मोहन मिश्रा सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं, चाहे वह रक्तदान हो या सुबह गरीबों की सेवा हो अथवा व्यापारियों के लिए सड़क पर किया जाने वाला कोई आंदोलन ललित मोहन मिश्र का योगदान इन क्षेत्रों में सदैव रहा है और आसानी से उपलब्ध होने वाले यह दोनों प्रत्याशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री बने ऐसा प्रयास पूरी घाट रोड के व्यापारी लोग करेंगे ।


बैठक की अध्यक्षता शेखर गुप्ता ने की।
बैठक में प्रमुख व्यापारी नेता केवल कृष्ण लांबा, त्रिलोक कक्कड़ सतवीर पाल अखिलेश, मोतीराम टुटेजा, नवीन भारद्वाज, घनश्याम कोहली, राहुल पाल, पूजन अग्रवाल, विनीत गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रतीक पुंडीर, रमन तायल, आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।