विधवा ने जेठ व देवर पर कराया ज्वालापुर में मुकदमा शरीरिक व मानसिक उत्पीडन तथा तेजाब डालने का आरोप

हरिद्वार। एक विध्वा महिला ने अपने जेठ व देवर के खिलापफ पर शरीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने तथा उसकी गैर मौजूदगी में घरमें रखा घरेलु समान, हजारों की नदगी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकात की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीडिता की तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महिला रेणु राणा पत्नी स्व. विजय राणा निवासी गली नम्बर 01 सुभाष नगर ज्वालापुर तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका विवाह 17 दिसम्बर 2013 को हुआ था। लेकिन उसके जेठ दर्शन राणा पुत्र तेलूराम राणा और देवर अशोक राणा निवासीगण रामेश्वर पुरम सुभाष नगर ज्वालापुर शादी से खुश नहीं थे।दोनों का शुरू से ही प्रयास था कि वह मकान छोड कर चली जाए, अब जबकि उसके पति का निध्न हो चुका है। वह निराश व असहाय परिस्थितियों में हैं जिसका लाभ उठाते हुए जेठ व देवर उसका शरीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे है। आरोप हैं कि जेठ दर्शन राणा ने 10 नवम्बर 2021 को उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बेइज्जती की थी, लेकिन मामला परिवारिक होने तथा रिश्तेदारों के बीच में पड़ने पर जेठ के मापफी मांगने पर पुलिस में शिकायत नहीं की जा सकी। इसी दौरान 02 पफरवरी 21 को वह अपनी रिश्तेदारी में गयी थी जब लौटी तो देखा उसके कमरे से घरेलु समान, सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार 600 रूपये चोरी कर लिए गये। आरोप हैं कि जब इस सम्बंध् में जेठ व देवर से शिकायत की गयी तो उन्होंने ऐलानिया धमकी दी कि हां समान उनके पास है हिम्मत हैें तो ले ले।जेठ ने कहा कि उसकी बात मान ले और उसके साथ रहे।आरोप हैं कि जेठ उसपर गंदी नजर रखता है और उसको अपनी रखैल रखना चाहता है। उसके द्वारा जेठ व देवर के खिलाफ घरेलु हिंसा अधिनियम के तहत वाद दायर किया हुआ है। दोनों उसको मकान छोड कर चले जाने वरना मुंह पर तेजाब डालकर बदसूरत बनाने की ध्मकी दे रहे है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।