Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनहरिद्वार

टिहरी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं, भूस्खलन, अग्निकांड आदि आपदाओं का सामना करने का किया गया अभ्यास

जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस को 360° पर हर चुनौती से निपटने के लिये सक्षम बनाने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में विभिन्न आपदाओं जैसे सड़क दुर्घटनाओं, भूस्खलन, अग्निकांड, आदि के समय काम आने वाली विभिन्न टिप्स एवं ट्रिक्स* का अभ्यास किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा फायर पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा राहत दल व रेलवे विकास निगम लिमि0 की कार्यदायी संस्था एल0 एण्ड टी0* के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।

दिनांक 22/09/2021 को अपर पुलिस अधीक्षक , टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन रेलवे टनल में आपालकालीन स्थिति ( मलवा आने) की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा टनल में फंसे/घायल कर्मचारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुये रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाले जाने एवं तत्काल चिकित्सकीय उपचार दिये जाने सम्बन्धी कार्यों का मॉक ड्रील के माध्यम से अभ्यास किया गया।

उक्त अभ्यास के दौरान एसडीआरएफ व फायर सर्विस द्वारा मॉक ड्रील में सम्मिलित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व रेलवे की कार्यदायी संस्था लार्सन एण्ड टर्बो संस्था के अधिकारी/कर्मचारियों को आपदा सम्बन्धी उपकरणों के सम्बन्ध में जानकारी तथा आपदा रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया गया।