*स्वर्गीय राजेश व्यास जी का चले जाना ऋषिकेश विधानसभा के लिए अपूरणीय क्षति / राजपाल खरोला!*

ऋषिकेश दिनांक 8 नवंबर 2021_
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के गुमानीवाला में स्व राजेश व्यास की तेहरवी में उनके निवास स्थान पर जाकर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढ़ांढस बंधाई ।
खरोला ने कहा की ग्राम पंचायत गुमानीवाला के उप प्रधान और वर्तमान में ग्राम प्रधान का कार्यभार देख रहे स्व राजेश व्यास संघर्षशील और मृदुभाषी थे, उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर वर्तमान पर विभिन्न पदों पर रहते हुए क्षेत्र के विकास के प्रति अपना जो अमूल्य योगदान दिया है उसे क्षेत्रवासी कभी नहीं भुला सकते।

खरोला ने कहा लंबे संघर्ष के बाद ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम सभा गुमानीवाला में उन्होंने इस बार चुनाव में अपनी भाभी को प्रधान वो खुद उपप्रधान बनकर अपनी काबिलियत को सिद्ध करने का काम किया था और क्षेत्रवासियों ने भी भारी संख्या में उन्हें वोट देकर उन पर अपना विश्वास व्यक्त किया था। उनके चले जाने के पश्चात अब उनकी भाभी को ही उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना होगा यही समय की मांग है और यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी
खरोला ने कहा की स्व राजेश व्यास जी का चले जाना ऋषिकेश विधानसभा के लिए अपूर्णीय क्षति है। नई पीढ़ी उनके द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यो के लिए सदैव ऋणी रहेगी।
इस दौरान पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवान, डॉo केo एसo राणा, जय सिंह रावत, महावीर उपाध्याय, भगवती सेमवाल, मनोज गुसाईं, विनोद चौहान, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, मनीष व्यास आदि लोग मौजूद रहे l