Newsआध्यात्मज्योतिषदिल्लीहरिद्वार

आज कृष्णपक्ष 20 जनवरी january 2022 गुरुवार Thrusday,आज का पंचाग एवं मेष से लेकर मीन राशि का राशिफल,

आज 20 जनवरी 2022 गुरुवार को तिथि द्वितीया 08:07 मिनट तक पश्चात तृतीया तिथि, नक्षत्र अश्लेषा 08:24 तक,अभिजीत नक्षत्र 12:11 से 12:54 तक,आज राहुकाल 13:51 बजे से 15:11 बजे तक रहेगा।इसलिए इस समय कोई भी शुभ कार्य करना या शुभ कर्म करना ठीक नहीं है या यदि आप करते भी हैं तो हो सकता है आपको मनचाहा फल न मिले। दिशाशूल दक्षिण में।

चंद्रमा कृष्ण पक्ष का आज कर्क राशि में 08:24 तक रहेगा,पश्चात सिंह राशि में

जिन लोगों का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई।

जाने आज का राशिफल
इस राशिफल की गणना चंद्रमा के अनुसार की जाती है। राशि के अनुसार जानिए लिंक पर क्लिक करके-

अगर आपका कोई अच्छा काम है, अच्छा काम है, किसी आपातकालीन फाइल पर हस्ताक्षर करना, बैठक करना, कहीं यात्रा करना आदि है, तो शुभ चौघड़िया अवधि में भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

ज्योतिषय समाधान के लिए संपर्क करें

मं मनोज गिरी(ज्योतिष वाचस्पति)

9105886840