आज कृष्णपक्ष 19 जनवरी january 2022 बुधवार Wednesday,आज का पंचाग एवं मेष से लेकर मीन राशि का राशिफल,

आज 19 जनवरी 2022 बुधवार को तिथि द्वितीया पूर्ण रात्रि, नक्षत्र अश्लेषा पूर्ण रात्रि रहेगा।अभिजीत नक्षत्र नही है। आज राहुकाल 12:31 बजे से 13:51 बजे तक रहेगा।इसलिए इस समय कोई भी शुभ कार्य करना या शुभ कर्म करना ठीक नहीं है या यदि आप करते भी हैं तो हो सकता है आपको मनचाहा फल न मिले। दिशाशूल उत्तर में।

चंद्रमा कृष्ण पक्ष का आज कर्क राशि में रहेगा ।

जिन लोगों का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई।

जाने आज का राशिफल
इस राशिफल की गणना चंद्रमा के अनुसार की जाती है। राशि के अनुसार जानिए लिंक पर क्लिक करके-

अगर आपका कोई अच्छा काम है, अच्छा काम है, किसी आपातकालीन फाइल पर हस्ताक्षर करना, बैठक करना, कहीं यात्रा करना आदि है, तो शुभ चौघड़िया अवधि में भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

ज्योतिषय सलाह के लिए संपर्क करें

मं मनोज गिरी( ज्योतिष वाचस्पति)

9105886840