Newsताजा खबरताज़ा ख़बरेंदिल्लीराष्ट्रीयहरिद्वार

आज विश्व भारत को आशा और विश्वास भरी नजरों से देख रहा है – प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली/आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का दौरा किया, यह संग्रहालय आज़ादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये संग्रहालय, आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्ञान का, विचार का, अनुभवों का एक द्वार खोलने का काम करेगा।यहां आकर उन्हें जो जानकारी मिलेगी, जिन तथ्यों से वो परिचित होंगे, वो उन्हें भविष्य के निर्णय लेने में मदद करेगी। इस संग्रहालय में जितना अतीत है, उतना ही भविष्य भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा ये संग्रहालय देश के लोगों को बीते समय की यात्रा करवाते हुए, नई दिशा-नए रूप में भारत की विकास यात्रा पर ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज जब विश्व भारत को आशा और विश्वास भरी नजरों से देख रहा है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री संग्रहालय हमें निरंतर प्रेरणा देने का काम करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश से चोरी हुई मूर्तियों और कलाकृतियों को वापस लाना हो, पुराने म्यूजियम का पुनर्निर्माण हो, नए संग्रहालय बनाना हो, इनसे जुड़ा एक बहुत बड़ा अभियान बीते 7-8 वर्षों से लगातार जारी है। इन प्रयासों के पीछे एक और बड़ा उद्देश्य है।