*जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है भाजपा / राजपाल खरोला!*

ऋषिकेश दिनांक 9 नवम्बर, 2021_
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के रेलवे रोड, चंद्रेश्वर नगर के चारो वार्डो में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस उत्तराखंड गणेश गोदियाल के नेतत्व में कांग्रेस जनों ने पद यात्रा निकाली। जिसमे सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की जनता ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा की आज के ही दिन उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया था, एक लम्बा फासला हमने सारी चुनौतियों पर विजय पाते हुये प्राप्त किया है। पृथक राज्य का मकसद ही जल, जंगल, जमीन, रोजगार व संस्कृति के साथ पलायन को रोकना था, जो 21 वर्षों बाद भी जमीन पर नहीं दिखाई देता।

खरोला ने कहा की राज्य सरकार जो सशक्त भू-कानून को लेकर उदासीन बनी हुई है। सरकार ने इसको लेकर कमेटी तो बनाई, लेकिन दोबारा उसका संज्ञान नहीं लिया। हम सरकार से अपील करते हैं की जल्द से जल्द हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करे और राज्य वासियों को उनका हक दे ।
खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा में न डिग्री कालेज है, न युवाओं के लिए रोजगार का कोई साधन, गंगा के कटाव से किसानो की जमीने नदी में समा रही है, सडको में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है, जो हर दो महीने में टूटने लग जाती है, क्षेत्र की जनता त्रस्त है और क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष राजनीति में व्यस्त है ।
खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा की अगर ऋषिकेश विधानसभा को अपना हक चहिये तो क्षेत्र की जनता को यह प्रण लेना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त कर कांग्रेस के प्रत्याशी को विधानसभा भेजें।