*शराब तस्करी करने जा रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, 70 पाउच अंग्रेजी शराब एवं मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 5 जून 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने बिजनौर से सस्ती शराब लेकर, ऋषिकेश में तस्करी करने पर, 70 पाउच (एप्पीनुमा) अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को पल्सर बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि जनपद को नशा मुक्त करने व (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत में गठित टीम द्वारा कल सायं गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक पल्सर UK14-C-7303 को रोककर चेक किया तो उसके चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के पास दो अलग-अलग बैग में में 70 पव्वे (50+20) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता (प्रमोद पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल) ऋषिकेश उम्र 33 वर्ष (एवं मुन्नू सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री राम निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 58 वर्ष) बताया है।
अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत चीज किया गया है। तथा अभियुक्तो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की टीम मे
उ०नि०चिंतामणि मैठाणी (चौकी प्रभारी आईडीपीएल), कांस्टेबल सुधीर सैनी, कांस्टेबल संदीप शामिल थे।