पुलिस ने दो व्यक्तियो को दो तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
हरिद्वार
देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियो को दो तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तारकर सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया है। पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी। पुलिस के अनुसार 28 अगस्त की देर रात उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह रावत मेय पुलिस के साथ रोहालकी किशनपुर पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रोहालकी की ओर से बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को तेज करने का प्रयास किया पुलिस ने उनकी घेराबन्दी कर कुछ दुरी पर दबोच लिया। पुलिस ने जब दो युवको की तलाशी लेने पर एक युवक से 12 बोर का तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और दूसरे युवक से 315 बोर का तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने असला कब्जे में लेकर दोनों युवको बाइक सहित थाना बहादराबाद ले आई। पुलिस पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम करतार व विकास निवासीगण बोंगला बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों का सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया। साथ पुलिस बाइक को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।