News

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत “देशभक्ति गीत प्रतियोगिता की गई आयोजित।

मालदेवता, संजय राजपूत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर दक्षा जोशी की अध्यक्षता मै, “देशभक्ति गीत प्रतियोगिता” आयोजित की गई। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। डॉ यतीश वशिष्ट, डॉ प्रमोद कुमार कुकरेती, डॉ मंजू कोगियाल निर्णायक मंडल के निर्णयों के उपरांत प्रोफेसर दक्षा जोशी ने विजयी छात्र छात्राओं के नामों की घोषणा की। एम. ए. प्रथम सत्र की छात्रा निकिता ने प्रथम स्थान, बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष के छात्र शशांक ने द्वितीय स्थान, बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ सरिता तिवारी ने महात्मा गांधी के राजनीतिक विचारों से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अनीता चौहान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाला प्रत्येक प्रतिभागी अपना अलग मुकाम रखता है अतः अधिक संख्या में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।