नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन / छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग!

ऋषिकेश दिनांक 18 मार्च 2021_
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नमामि गंगे कार्यक्रम से संबंधित छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता का थीम “नमामि गंगे एवं स्वच्छता अभियान” रहा !

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय उनियाल एवं डॉ शकुनज राजपूत एवं डॉ किरण जोशी आदि सभी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया!

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज पंत ने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने से क्रिएटिविटी का निर्माण होता है।
इस अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर के भट्ट की उपस्थिति में प्रतियोगिता का संचालन एवं समापन हुआ।