केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर किया नमन

नई दिल्ली/ आज देशभर में गुरु तेग बहादुर साहिब का 400 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है ।

केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले सिख धर्म के नौंवे गुरु, युग-प्रवर्तक गुरु तेग बहादुर जी का विराट जीवन अद्वितीय है। अपने सिद्धांतों एवं आदर्शों के प्रति उनकी निष्ठा अत्यंत प्रेरणादायी है।

उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे धर्मध्वज रक्षक के प्रकाश पर्व पर उन्हें शत्-शत् नमन।