*आजाद पैन्यूली के आकस्मिक निधन पर विभिन्न सामाजिक साहित्यिक संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि।*

ऋषिकेश दिनांक 15 जून 2021_
गढभूमि लोकसंस्कृति संरक्षण समिति के महासचिव विशाल मणि पैन्यूली के सुपुत्र दिवंगत आजाद पैन्यूली के आकस्मिक निधन पर गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति , आवाज़ साहित्यिक संस्था, श्रीगंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति मुनिकिरेती एवं ग्राम्यांचल पत्रकार एसोसियेशन द्वारा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।


श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय आजाद पैन्यूली का आकस्मिक निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व0 आजाद पैन्यूली के इस प्रकार से चले जाने पर सँस्कृत,वेद एवं ज्योतिष में आई हुई रिक्तता को कभी भी पूर्ण नहीं किया जा सकता है ।


श्रद्धांजलि सभा मे इस कोराना महामारी में असामयिक दिवगंत हए लोगों के लिए भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट की मौन प्रार्थना की गई ।
श्रद्धांजलि सभा में आसाराम ब्यास रामकृष्ण पोखरियाल सुरेंद्र भंडारी निर्मला शर्मा धनीराम बिंजोला घनश्याम नौटियाल सुनील दत्त थपलियाल मीना मेदवान, आरती चौहान एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे ।