उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन मंत्री से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून 6 सितंबर।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा की “भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 2019” नाम की स्मारिका भेंट की।
अवगत करा दें कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा शनिवार को अपने शासकीय आवास पर गत वर्ष देहरादून में आयोजित देशभर के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया था।
विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री से भेंटवार्ता कर उन्हें स्मारिका के साथ प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देवभूमि में चारधाम यात्रा आने के लिए भी संगठन महामंत्री को निमंत्रण दिया।