Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनहरिद्वार

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के तेजस तिवारी को अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघद्वारा सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी घोषित किए जाने पर दी बधाई

देहरादून / 8 अगस्त/ मंगलवार/ आज मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी ट्वीट के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के तेजस तिवारी को अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ
@FIDE_chess द्वारा सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी घोषित किए जाने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने तेजस के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में शतरंज़ के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है।

तेजस शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे की रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बने। तेजस की फिडे स्टैंडर्ड रेटिंग 1149 है। फिडे ने कहा कि किंडरगार्टन के छात्र तेजस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में पहली दिवंगत धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटिग शतरंज टूर्नामेंट के दौरान अपनी पहली रेटिंग (1149) हासिल की।

तेजस ने मात्र साढ़े तीन साल की उम्र में अपने परिवार के सदस्यों को खेलते हुए देखकर तेजस की शतरंज में रुचि जगी। उन्होंने चार साल की उम्र में जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया।

उन्होंने 2022 में उत्तराखंड राज्य ओपन टूर्नामेंट के अंडर आठ वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।