उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

नई दिल्ली/9 अगस्त/ बुधवार- आज उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति को मानसखंड मंदिर माला मिशन पर एक कॉफी टेबल बुक भेंट की।
उत्तराखंड राज्यपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने उत्तराखंड के विकास के लिए विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा की।चारधाम यात्रा के साथ-साथ दिसंबर में इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी निमंत्रण देने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने राष्ट्रपति को देवभूमि उत्तराखंड के लिए सराहना एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार प्रकट करा।