उत्तराखंड, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की।
इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (“Nothing Like Voting Vote For Sure) रखी गई है। राजभवन देहरादून स्थित सभागार में 25 जनवरी 2023 को अपराह्न 01.00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राज्य के समस्त जिला मुख्यालय एवं मतदेय स्थल स्तर पर भी मतदाता दिवस पर कोविड के मानकों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।