Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदिल्लीदेहरादूनशिक्षा जगत

उत्तराखंड केवी ओएनजीसी, देहरादून की छात्रा, कु. दीया की परीक्षाओं पर अपनी स्वरचित कविता साझा करने के लिए प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षाओं पर अपनी स्वरचित कविता साझा करने के लिए केवी ओएनजीसी, देहरादून की छात्रा, कु. दीया की प्रशंसा की है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;

“बहुत रचनात्मक! तनाव मुक्त परीक्षा, सबसे अच्छी परीक्षा है। हम इस महीने की 27 तारीख को #ParikshaPeCharcha2023 के दौरान इस पर और अन्य बातों पर चर्चा करेंगे।”