Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनरुड़कीहरिद्वार

उत्तराखंड “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान का शुभारंभ,15 अगस्त तक पूरे प्रदेश मे मनाया जाएगा: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

File photo

देहरादून/10 अगस्त/ उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में “मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन” संदेश के साथ “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उत्साह पूर्वक 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश मे मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी पराक्रम एवं बलिदान को समर्पित “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान से जुड़कर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें।

मुख्यमंत्री ने आज विश्व शेर दिवस पर सभी पशु प्रेमियों व वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों को विश्व शेर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने जंगल के राजा शेर के संरक्षण हेतु संकल्पित हो कर इस दिवस को सार्थक एवं सफल बनाने का आह्वान किया।