Valentine Day स्पेशल बनाये : राशि अनुसार

इस वेलेंटाइन्स डे को स्पेशल बनाने के लिए अगर आप आपने साथी की राशि जान लें और उसे उसकी राशि के हिसाब से प्रपोज करें तो हो सकता यह वेलेंटाइन्स डे आपके लिए ख़ास हो जाएँ. इक नए रिश्ते की शुरुआत हो जाए. आज हम आपको आपकी राशि के आधार पर ये बताने जा रहे हैं कि आप सामने वाले व्यक्ति को किस तरह प्रपोज करें. ताकि आपको इंकार न सुंनना पड़ें.
राशि के अनुसार करें पार्टनर को Propose, ख़ास हो जाएगा आपका Valentine Day
मेष राशि वालों को अगर आप प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आप के कुछ ऐसे शब्द जो इस राशि वाले के दिल में जगह बना देंगे वो हैं की में सिर्फ आपसे प्यार करता हूँ/करती हूँ. दिल में आपकी ही हसरत हैं. यह शब्द इस राशि वालों के लिए जादू सा काम करेगें. आपको इस वैलेंटाइन डे आपकी डेट पक्की कर देंगें. आप इन लोगों को महंगा तोफा भी दे सकते हैं.
वृषभ राशि वालों को डेट पर ले जाना थोड़ा महंगा साबित हो सकता हैं. इनकी हां सुनने के लिए आप को इन्हे इक सुन्दर सा हार या हीरे का लॉकेट लेकर जाना होगा. आपका काम बन जाएगा.
मिथुन राशि
इस राशि वालो के साथ अगर आपकी दोस्ती हैं और आप उन्हें प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो आप इक दोस्त होने के नाते उनको किसी रोमांटिक फिल्म को दिखाने ले लाएं. वहीँ आप उसको प्रपोज कर दें.
कर्क राशि
इस राशि के लोग अपनी पुरानी यादों में ज्यादा जीते हैं. इन लोगों को प्रपोज करने से पहले आप इन्हे कोई ऐसा उपहार दें जो पुरानी यादों को ताजा करके इनको भावुक बना दें. जब ये भावुक हो जाएँ उन्हें प्रपोज कर दे.
 सिंह राशि
इस राशि वालों को अपना वैलेंटाइन बनाने के लिए आपको हर दिन प्यार का एहसास कराना होगा. तो आपका काम बन जाएगा.
 कन्या राशि
इस राशि वालों को अपना वैलेंटाइन बनाने के लिए आपको कोई ऐसी गिफ्ट देनी चाहिए जिसे देखर वो खुश हो जाएँ, या कहीं रात का खाना खाने जाएँ. वहीँ प्रपोज कर दें.
इस राशि वालों को अपना वैलेंटाइन बनाने के लिए आपको हर समय इनकी जरूरत के टाइम उपस्तिथ रहना जरूरी हैं, तो ही यह आपके वैलेंटाइन बन पायेगें.
 तुला राशि
वृश्चिक राशि
इस राशि वालों को ऐसे लोग पसंद होते हैं जो बिलकुल भी दिखावा नहीं करते. अगर आपको लगता हैं ऐसा कोई भी दोस्त जो इस राशि का हो और आप उसको प्रपोज करना चाहतें हैं तो आप के मन में जो भी जैसी बात हैं उसको बिना किसी बनावट के सीधा बोल दें. हो सकता हैं वो आपका वेलेन्टाईन बन जाए.
धनु राशि
 मकर राशि
इस राशि वालों को अपना वैलेंटाइन बनाने के लिए आपको बाहरी व्यक्तित्व के साथ साथ इंटेलिजेंट होना भी जरुरी हैं तभी यह आपके साथ रहेगें. इनको आप ऐसी गिफ्ट दे कर प्रपोज करें करें. जिसमें बौद्धिकता झलकती हों.
इस राशि वालों को प्रपोज करना चाहतें हों तो आप इनको किसी भी रोमाँचक जगह पर ले जाएँ. वही आप प्रपोज कर सकते हैं. आप इनके साथ अध्यात्म का सहारा ले कर भी अपनी बात को रख सकते हैं.
 कुंभ राशि
इस राशि वालों को अपना वेलेन्टाईन बनाने के लिए आप तभी उन्हें अपने दिल की बात बताएं जब आपको लगता हो की वो आपको पसंद करता हैं. वरना आप उसको प्रपोज न करें.
 मीन राशि
इस राशि वालों को अपना वेलेन्टाईन बनाने के लिए आप कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएँ. हल्का संगीत भी साथ में हों. तभी आप उनकों प्रपोज करें.