News

Virgo Rashifal – कन्या राशि,आज का राशिफल, सोमवार,17 मई 2021,शुक्ल पक्ष,पंचमी तिथि 11:36 तक, पुनर्वसु नक्षत्र 13:32 तक, चंद्रमा मिथुन राशि में 6:52 तक पश्चात कर्क राशि

आज चंद्रमा प्रातः काल से ही आपकी राशि से एकादश भाव मे गोचर करेगा फलस्वरूप आय में आज वृद्धि होगी।आमदनी बढ़ने से आज आपको निवेश के बेहतर अवसर मिल सकते हैं।कोई नया व्यवसाय शुरू करना या किसी व्यवसाय में नवीनता लाना आज का दिन अच्छा हो सकता है। वहीं नई नौकरी के लिए आज आवेदन करना शुभ हो सकता है। आज आप अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पित रहने की कोशिश करेंगे।पहले किए गए किसी निवेश या अच्छे कामों का लाभ आपको मिलेगा।व्यापार या नौकरी में सहायकों या सहकर्मियों की राय लेने का प्रयास करें। व्यापार के लिहाज से निर्णय लेने का प्रयास करें।लव पार्टनर, लाइफ पार्टनर या बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बढ़ेगा। आत्मविश्वास से काम लें।बुजुर्ग सलाह ले सकते हैं।आज सोशल मीडिया पर कोई भी विवादित टिप्पणी करने से बचें।

शुभ अंक – 7
शुभ रंग – क्रीम,

शुभ समय – अभिजीत नक्षत्र – ११:४६ से १२:४१ तक
अशुभ समय – राहुकाल – ०७:०५ से ०८:४८ तक

दिशाशूल – पूर्व दिशा