मकर सक्रांति , मकर राशि में सूर्य के प्रवेश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव – जाने !

गोचर ग्रहों का जातक पर फल गोचर ग्रहों से यह मतलब होता है की वर्तमान में आसमान में ग्रह किन राशियों में भ्रमण कर रहे है. गोचर ग्रहों का अध्ययन जातक की चन्द्र राशि से किय ग्रहों का जातक के वर्तमान जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है ।
14 जनवरी 2022 को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर होगा । मकर संक्रांति का पुण्य काल दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर शाम 05 बजकर 45 मिनट तक है।
मकर संक्रांति से गोचर मे सूर्य मकर राशी में पूरे एक मास तक गोचर करेंगे।आइये जानते है कि मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए इसका क्या प्रभाव होगा –
मेष राशि से मीन राशि पर मकर के सूर्य का राशिफल
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर आपके दशम भाव में रहेगा।आपको कार्यों में सफलता मिलेगी ,शत्रुओं पर विजय होगी , जो लोग नौकरी में है उन्हें पदोन्नति मिलने की संभावना है , समाज में मान , गौरव बढ़ेगा, धन वृद्धि होगी , स्वास्थ्य ठीक रहेगा , अच्छे मित्र की प्राप्ति होगी।मेष राशि वालों के लिए मकर संक्रांति से सूर्य का गोचर शुभ रहेगा।
वृष राशि : वृष राशि वालों के लिए मकर का सूर्य कूछ कष्टदायी होगा।वृष राशि वालों को आर्थिक संबंधी मामलों से झूझना पड़ सकता है। दीनता का अनुभव हो सकता है,स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है। धन हानि होने की संभावना है,कार्य में आपति , बाधा आएगी , झूंठा आरोपो लग सकते हैं।मित्रो व बन्धुओं से विरोध का सामना करन पड़ता है ।
मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के मकर का सूर्य का उनके अष्टम भाव में गोचर रहेगा।स्वास्थ्य संबंधी परेशानी जेसे पेट, बवासीर, अपच,ज्वर आदि रोग भय रहेगा। दाम्पत्य जीवन से परेशानी , सरकारी काम में राज भय रहेगा ,मानसिक तनाव रहेगा।
कर्क राशि : कर्क राशि वालों के मकर का सूर्य उनके सप्तम भाव में गोचर करेगा जिसके कारण वैवाहिक जीवन में कष्ट ,स्त्री- पुत्र बीमारी से परेशान हो सकते है, छोटी यात्रा का योग ,स्वास्थ्य में पेट व सिर दर्द की समस्या , मान सम्मान में कुछ गिरावट महसूस होगी, धन की कमी अनुभव हो सकती है।
सिंह राशि : सिंह राशि के मकर का सूर्य शुभ फलदायी रहेगा। छठे शत्रु- रोग भाव में सूर्य शुभ होता है। इस भाव में सूर्य के आने पर पुराने चले आ रहे रोगो से राहत मिलेगी ,शत्रु वाद- विवाद मे जीत मिलेगी ,परेशानियां शोक आदि दूर होंगे।सिंह राशि वालों के लिए मकर संक्रांति शुभ होगी।
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिये मकर का सूर्य पंचम भाव में संचरण करेगा। इस भाव मे सूर्य परेशान करता है । संतान पक्ष में परेशानी , उच्चाधिकारियों से हानि और रोग व् शत्रु उभरेंगे,प्रेम संबंध में टकराव की स्थिति हो सकती है।मानसिक चिंता बनी रह सकती है।एकग्रता मे कमी देखी जा सकती है।
तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए मकर का सूर्य का चतुर्थ भाव में संचरण होने से ज़मीन सम्बन्धी कार्यों में कुछ अड़चने आएगीं । माता के स्वास्थ्य को लेकर समस्या हो सकती है। गैर जरूरी यात्रा को टालने का प्रयास करे। दाम्पत्य जीवन में समस्या हो सकती है। . रोग , मानसिक अशांति परेशानी दे सकते है,मानहानि का डर ।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के लिए मकर राशि का सूर्य उनके तृतीय भाव में संचरण करेगा। इस भाव में सूर्य के फल अच्छे होते है । सभी प्रकार के लाभ मिलते है, धन , पुत्र ,मित्रों और उच्चाधिकारियों से अधिक लाभ मिलता है ।जमीन संबंधी मामलों में फायदा होगा।आरोग्य और प्रसन्नता मिलती है। शत्रु कमजोर होंगे। समाज में सम्मान प्राप्त होगा।
धनु राशि : धनच राशि वालों के लिए मकर राशि में सूर्य उनके द्वितीय भाव में गोचर करेगा । इस भाव में सूर्य के आने से आर्थिक समस्या रहेगी परिवार में कुछ असंतोष रह सकता है , कार्यों में अर्जुन उत्पन्न होगी आपको धोखा मिल सकता है नेत्र रोगों में लापरवाही ना बरतें, सिरदर्द की समस्या रह सकती है , व्यापार में नुकसान से बचने के लिए सजग रहें, परिवार कुटुंब में कुछ असंतोष से रह सकता।
मकर राशि : मकर सक्रांति से सूर्य का मकर राशि में प्रवेश मकर राशियों वालों के प्रथम भाव में संचरण करेगा स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें विशेषकर रक्त पेट में रोग और कब्ज़ की परेशानी. नेत्र रोग , हृदय रोग ,मानसिक अशांति ,थकान और सर्दी गर्मी से पित का प्रकोप बढ़ सकता है . फालतू के घूमने , व्यर्थ के परिश्रम पर अपनी ऊर्जा खर्च ना करें , कार्य में बाधा , समय से भोजन करें , धन एवं सम्मान की हानि हो सकती है परिवार मैं मेलजोल एवं उनकी खुशियों को अनदेखा ना करें।
कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों के लिए मकर सक्रांति से मकर में सूर्य का प्रवेश उनके द्वादश भाव में होगा। शुभ फल की प्राप्ति होगी , धर्म कार्यों में मन लगेगा अच्छे विचारों का लाभ होगा , कार्यों में सफलता प्राप्त होगी , लेकिन पेट, नेत्र रोग , परेशानी का सबब हो सकता है, मित्र से व्यर्थ के विवादों से बचें।
मीन राशि : मीन राशि वालों के लिए मकर का सूर्य एकादश लाभ भाव में कार्य में सफलता मिलेगी , स्थान लाभ मिलेगा , सत्कार एवं सम्मान की प्राप्ति होगी , स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा पूजा धर्म-कर्म में मन लगेगा , पदोन्नति का योग बनेगा घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
मनोज गिरी(ज्योतिष वाचस्पति)
9105886840( ज्योतिषय सलाह के लिए संपर्क करे)