WhatsApp बनेगा अब कमाई का साधन
अब WhatsApp ने छोटे कारोबारियों के लिए एक नया ऐप ‘व्हाट्सएप बिजनेस’ लॉन्च किया है. कारोबारी इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं और बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं. इसके जरिए छोटे कारोबारी अपने ग्राहकों की मांग को जान सकेंगे और तुरंत उन्हें जवाब भी दे सकेंगे.
WhatsApp Business App पिछले करीब एक साल से चर्चा में था, लेकिन अब कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. अभी इसे छोटे बिजनेसमैन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इस एप की मदद से बिजनेसमैन अपने ग्राहकों से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकते हैं. अभी इसे इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, यूके और अमेरिका समेत कुछ ही मार्केट में लॉन्च किया गया है. आने वाले दिनों में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
व्हाट्सएप बिजनेस एप में कई सुविधाएं हैं जिनके माध्मय से यूजर अपने बिजनेस को नई पहचान दे सकते हैं. इसमें दी गई बिजनेस प्रोफाइल में आप अपने अकाउंट में बिजनेस का विवरण दे सकते हैं जैसे ई-मेल आईडी, स्टोर का पता और वेबसाइट- या सिर्फ फोन नंबर. इसमें दिए गए मैसेंजिग टूल से ऑटोमेटिक मैसेज भेजने की सुविधा है, इससे सामान्य सवालों का जवाब तेजी से दिया जा सकता है. इसके माध्यम से आप खास मौकों पर ग्राहकों को ऑटोमेटिक मैसेज भेज जा सकते हैं.