*जंगली हाथी ने उतारा 2 लोगों को मौत के घाट, गांव में पसरा मातम।*

श्यामपुर दिनांक 22 मई 2021_
श्यामपुर क्षेत्र के लालढांग स्थित नया गांव निवासी एक महिला और एक पुरुष पर जंगली हाथी ने जानलेवा हमला कर के मौत के घाट उतार दिया! प्राप्त जानकारी के अनुसार लालढांग स्थित नयागांव से मात्र चंद कदम वन विभाग की सीमा में जंगली हाथी ने अपना कहर बरपा ते हुए अपनी बकरियों के लिए चारा लेने गई 40 वर्षीय महिला अफसरी पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया!

वही चंद कदमों की दूरी पर ही अपने घर से शौच के लिए गए 62 वर्षीय धूम सिंह पर भी अपनी खुन्नस निकालते हुए उसे भी मौत की गोद में सुला दिया ! एक ही गांव के दो लोगों को जंगली हाथी के द्वारा मारे जाने की सूचना पाकर गांव में शौक की लहर दौड़ पड़ी और मातम पसर गया! जिस जिस को भी घटना की सूचना मिली वो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा! हाथी के द्वारा दिनदहाड़े हमला कर गांव के नजदीक ही दो लोगों को मार दिए जाने से गांव में दहशत और वन विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति आक्रोश का माहौल बना हुआ है! हालांकि घटना की सूचना पाकर वन विभाग में भी हड़कंप मच गया! आनन-फानन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का रेस्क्यू किया! परंतु जब वन विभाग की टीम दोनों शवों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल से बाहर लाई तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा! आक्रोशित ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम का घेराव भी किया!

उधर इस घटना ने वन विभाग द्वारा किए जाने वाले उन हवा हवाई दावों की भी पोल खोल कर रख दी जिन में वन विभाग द्वारा लॉकडाउन में भी जंगलों की वन कर्मियों द्वारा लगातार गश्त किए जाने के दावे किए जाते हैं! और उसके बाद भी स्थानीय और बाहरी लोग जंगलों के भीतर बिना रोक-टोक आसानी से प्रवेश कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं जंगलों और जंगलों के आसपास निरंतर घटित हो रही है!