पहाड़ के विकास के लिए हमेशा याद किए जाएंगे स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा / डॉ राजे नेगी

ऋषिकेश दिनांक 17 मार्च 2021-
गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने पहाड़ पुत्र के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की।
बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम व विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए महासभा के अध्यक्ष डा नेगी ने श्रद्धांजलि प्रकट की।
उन्होंने कहा कि स्व. बहुगुणा अपने नैतिक मूल्यों, सिद्धांतों एवं आदर्शों पर हमेशा अडिग रहे। उनके विचार हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और देते रहेंगे।

इस मौके पर दिवंगत नेता के मुख्यमंत्रित्व काल में बने पर्वतीय विकास मंत्रालय का जिक्र करते हुए उन्होंने ने कहा कि यह पहाड के विकास के लिए एक बडा कदम साबित हुआ। उनका यह फैसला उनकी दूर दृष्टि का ही नतीजा था।
दिवंगत नेता को आत्मसम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक बताते हुए गढवाल महासभा के अध्यक्ष डा नेगी ने विकास उन्नयन के उनके कार्यों को आज भी स्वाभाविक रुप से अपनाये जाने पर जोर दिया और कहा कि आमजनमानस के साथ उत्तराखंड सरकार को उनके सिद्वान्तों को आत्मसात करने की जरूरत है।