*आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ शुभकामना समारोह!*

ऋषिकेश दिनांक 6 अप्रैल 2021_
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में सत्य प्रसाद बंगवाल( पूर्व प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती) की सेवानिवृती पर विद्या भारती एवं शिशु शिक्षा समिति के द्वारा शुभकामना समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद रावत (सह प्रदेश निरीक्षक )विजय पाल (प्रदेश निरीक्षक) अनिल शर्मा(मंत्री शिशु शिक्षा समिति )डॉ .रजनीकांत( मंत्री भारतीय शिक्षा समिति )सुशीला बर्थवाल (उपाध्यक्ष शिशु शिक्षा समिति) डोमेश्वर साहू (क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या सहमंत्री भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश) एवं पूर्व प्रदेश निरीक्षक सत्य प्रसाद बंगवाल,भुवन (प्रदेश संगठन मन्त्री) विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व सुशील अग्रवाल (व्यवस्थापक) ने दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र के पर पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम में सत्यप्रसाद बंगवाल को विद्या भारती व शिशु शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं ऋषिकेश के सभी विद्या मंदिर के विद्यालयो के प्रधानाचार्यो व आचार्यो ने सभी ने अपनी शुभकामनाएं व उपहार देकर सत्य प्रसाद बंगवाल के कार्य शैली को स्मरण किया ,एवं बताया कि आप हमारे लिए आदर्श रहेंगे ओर उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी व माँ गंगा से उनके लिएदीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम में डोमेश्वर साहू ने सत्य प्रसाद बंगवाल के विद्या भारती में किये गए कार्यो की मुक्तकन्ठ से सराहना की ।
कार्यक्रम का संचालन विजय बड़ोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शिशुपाल सिंह रावत, रजनी रावत,पूनम अनेजा,प्रदीप चमोली, दीपक तायल, रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट, सतीश चौहान आदि उपस्थित रहे।