ऋषिकेश कोतवाली की महिला हिस्टशीटर देसी शराब के 60 पव्वो सहित गिरफ्तार

ऋषिकेश / मिन्हाल हशिम ऋषिकेश कोतवाली की महिला हिस्टशीटर देसी शराब के 60 पव्वो सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्ता कोतवाली ऋषिकेश की हिस्टशीटर है और इसके विरुद्ध कोतवाली ऋतेश में आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस व गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब / चरस आदि) तस्करों के खिलाफ लगातार जारी अभियान और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधिकारी जनपद देसादून के द्वारा आदेशित किया गया ।जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात वत्। क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश निर्गत के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश अधिकारी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना और चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है।

जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिशअवध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश.शराब तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग.अभियान जारी है।

उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा गली नंबर 19 चंदेश्वर नगर के पास एक महिला को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसके पास सफेद कट्टे में 60 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुई।
अभियुक्ता शांति पत्नी गुरुचरण निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है

अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।