योगी आदित्यनाथ ने किया अपर्णा यादव का भाजपा परिवार में स्वागत

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपर्णा यादव का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को समाजवादी पार्टी में शामिल कर अखिलेश के दांव पर भाजपा ने आज पलटवार करते हुए चुनाव से पूर्व माजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की आज भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता कराई ।

दिल्ली में अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अपर्णा ने यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।

पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई है एवं राष्ट्र आराधना करना चाहती हैं।

बताया जा रहा है कि वे लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं। दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।