*”आप” नेता विजय सिंह पवार द्वारा किए जा रहे हैं “जनसंवाद”।*

ऋषिकेश दिनांक 8 नवंबर 2021_
आम आदमी पार्टी लगातार नई घोषणाओं के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है,उसी कड़ी में ऋषिकेश में आप नेता विजय सिंह पंवार लगातार छोटी छोटी जनसभाएं कर,जनता को पार्टी की घोषणाओं एवम रीति नीति से अवगत करा रहे हैं।

आप नेता विजय सिंह पंवार ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी की घोषणाओं के प्रति रुझान दिखा रही है,चाहे 300 यूनिट बिजली फ्री की गारन्टी हो या 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी या फिर बेरोजगारी भत्ते की बात हो,सभी वादों की खुले दिल से प्रशंसा हो रही है।आज महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में इस प्रकार की घोषणाएं राहत का काम कर रही हैं। आज श्यामपुर गढ़ी में आयोजित सभा मे कई स्थानीय निवासियों ने पार्टी की सदस्यता ली।

श्यामपुर सर्किल इंचार्ज जयेंद्र तड़ियाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से तंग आ चुकी है और आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। ऋषिकेश में संगठन बढ़ाने का काम भी निरंतर चल रहा है।