युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कांग्रेस भवन में बैठक / करी वार्ड 1 से 10 तक की अध्यक्षों के नाम की घोषणा

ऋषिकेश दिनांक 16 मार्च 2021_
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक रेलवे रोड कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरजीत सिंह धीमान ने वार्ड एक से 10 तक वार्ड अध्यक्षों के नाम की घोषणा की।
वार्ड अध्यक्षों में गुल्लू शाह वार्ड एक, पवन राजभर वार्ड दो, रामबाबू साहनी वार्ड तीन, प्रदीप ठाकुर वार्ड चार, सागर श्रीवास्तव वार्ड पांच, सुशील पंवार वार्ड छह, नितिन वर्मा वार्ड सात, आदित्य झा वार्ड आठ, कार्तिक झा वार्ड 09, आदित्य किंगर वार्ड 10 पर बनाये गए।
विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरजीत सिंह धीमान ने कहा कि युवाओं को आगे आकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर कांग्रेस सरकार बनाएगी।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी व अजय धीमान ने कहा कि महंगाई अपनी सीमा पार कर रही है पेट्रोल और डीजल के दाम के साथ ही खाद्य सामग्री की कीमत आसमान छू रही है सरकार की विदाई इस बार पक्की है।

यूथ नेता जितेंद्र पाल पार्टी ने सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने को कहा।
इस मौके पर शिवम सारस्वत, गौरव यादव, बुरान अली, आशीष शर्मा, विशाल स्नेह, रजत लोहानी, शिवम मलिक, नितिन कुमार, हरीश, अक्षय सरदाना, हिमांशु कश्यप, विशाल, मोहित शर्मा, शिवम रावत, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।