News

*आत्महत्या के लिए खाई में कूदे युवक की टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान, देखें वीडियो👇*

ऋषिकेश दिनांक 26 जून 2021_प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी द्वारा चौकी प्रभारी ब्यासी, उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी को समय रात्री 11:30 बजे सूचना दी कि उन्हे सूरत से एक कॉल के द्वारा जानकारी मिली है कि राहुल अरोड़ा (काल्पनिक नाम) पुत्र ओम अरोड़ा निवासी चकराता रोड देहरादून अपने घर से स्कूटी लेकर आत्महत्या के लिये निकला था जो अब अपने फोन से बता रहा है कि वह जहर खाकर कोड़ियाला के पास गंगा नदी में कूदा था परन्तु पहाड़ी पर बीच में अटक गया है।
इस सूचना पर उ0नि0 मोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी ब्यासी पुलिस टीम व आपदा उपकरण के साथ तत्काल उक्त व्यक्ति की तलाश एवं रेस्क्यू के निकले।


काफी देर तक ढूंढने के बाद कोडियाला के पास लैंडस्लाइड जोन में एक स्कूटी खड़ी मिली। इसके बाद स्कूटी के आसपास सड़क के दोनो तरफ काफी देर तक ढूंढने के पश्चात एक व्यक्ति स्लाइडिंग जोन के पास सड़क के नीचे बेहोशी की हालत में पत्थर पर लटका हुआ दिखाई दिया, इसी दौरान मौके पर काफी तेज बारिश शुरु हो गई, जरा सी लापरवाही पुलिस पर भी भारी पड़ सकती थी क्योंकि पैर फिसलने का अर्थ सीधे गंगा नदी में समाना था।
आपदा उपकरणों की मदद से पुलिस द्वारा राहुल को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। इसी दौरान कपिल के परिजन भी मौके पर पंहुचे जिनके साथ कपिल को एम्स चिकित्सालय भेजा गया, जहां अब राहुल खतरे से बाहर है।


स्थानीय व्यक्तियों एवं पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस द्वारा किए गए इस अविलम्ब रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की गई।
रेस्क्यू में पुलिस टीम में
1.उप- निरीक्षक मोहन सिंह नेगी, प्रभारी चौकी ब्यासी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल।
2.कानि0 शान्ति पंवार, चौकी ब्यासी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल।
3.कानि0 संदीप कुमार, चौकी ब्यासी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल।
4.कानि0 अरविन्द सिंह पंवार, चौकी ब्यासी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल आदि शामिल रहे।