News

यूथ एवम् इको क्लब हरिपुरकलाॅ ने मनाया विश्व गौरैया दिवस।

हरिद्वार, संजय राजपूत। स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी राजकीय इंटर कालेज हरिपुर कला के यूथ एवम् इको क्लब के तत्वावधान में गौरया के संरक्षण के प्रति ‘विश्व गौरैया दिवस’ पर विदद्यालय सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पी.टी.ए.अध्यक्ष ब्रिजभूषण ठाकुर, एस.एम.सी. अध्यक्ष सुजाता भट्ट व विदयालय के प्रधानाचार्य डाॅ.अजय शेखर बहुगुणा ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। विदयालय के छात्र खुशी रावत व संजय पाण्डेय ने इस अवसर पर विचार वयक्त कर गौरैया संरक्षण पर बल दिया। सह प्रभारी शालिनी ढौडियाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये विश्व गौरैया दिवस ‘ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि यह दिवस विश्व में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।घरों में गौरैया अब दिखाई नहीं देती। इस छोटे आकार वाले खूबसूरत पक्षी का कभी इंसान के घरों में बसेरा हुआ करता था और बच्चे बचपन से इसे देखते बड़े हुआ करते थे।

अब स्थिति बदल गई है। गौरैया के अस्तित्व पर छाए संकट के बादलों ने इसकी संख्या काफ़ी कम कर दी है और कहीं-कहीं तो अब यह बिल्कुल दिखाई नहीं देती। एक अध्ययन के अनुसार भारत में गौरैया की संख्या में 60 फीसदी की कमी आई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व यूथ एवम् इको क्लब प्रभारी डाॅ.अजय शेखर बहुगुणा ने कहा कि गौरैया संरक्षण हेतु यह आवश्यक होगा कि हम घरों में ऐसे झरोखे रखें जहाँ गौरैया घोंसला बना सकें। आँगन व छत पर पौधे लगायें ताकि पक्षी आकर्षित हो सकें। घर की मुंडेर पर मिट्टी के बर्तन में पक्षियों के लिये पानी रखें। अत: हम अपने घरों में गौरैया को घरौंदा बनाने दे। हम खुद भी अपने घरों में गौरैया का घरौदा तैयार कर अपने घर की चहचाहट को फिर से लौटा सकते है। हमारा यह प्रयास यह गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति पुनीत योगदान होगा।विगत दस वर्षों से गौरैया संरक्षण हेतु प्रयासरत विद्यालय के कर्मचारी राजेन्द्र सिंह नेगी,दफ्तरी जिन्होंने विद्यालय में घरौदा तैयार कर गौरैया की वापसी करवाई को विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ.अजय शेखर बहुगुणा ने इस अवसर उनके उल्लेखनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुये उन्हे स्मरिति चिह्न भेंट कर सममानित किया। इस अवसर पर पी.टी.ए.अध्यक्ष ब्रिज भूषण ठाकुर , एस.एम.सी. अध्यक्ष सुजाता भट्ट के साथ सभी सदस्यों ने संगोष्ठी मे सहभागिता निभाई। शीडस संस्था की स्कूल सेफ्टी मैनेजर पूनम मल व प्रकाश नेगी ने भी संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। अंत में संगोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने गौरैया संरक्षण की शपथ ली।