*युवा कांग्रेस ने बनखंडी क्षेत्र में वितरित किया जरूरतमंद लोगों को राशन।*

ऋषिकेश दिनांक 5 जून 2021_
युवा कांग्रेस द्वारा बनखंडी क्षेत्र में करीब 70 परिवारों को राशन वितिरत किया गया।
युवा कांग्रेस प्रदेश सयोंजक गौतम नौटियाल ने बनखंडी में समाजसेवी मदन शर्मा के सहयोग से जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरित कर उन्हें यकीन दिलाया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस लोगों की सेवा में पूरी तरह से खड़ी है।

सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए गौतम व मदन शर्मा ने जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। गौतम ने कहा कि युवा कांग्रेस इस कोरोना महामारी के दौरान राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा में लगी हुई है। गौतम ने डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट किया, जो दिन-रात मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें, ताकि इस महामारी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। कांग्रेस जरूरतमंदों में उनके घर तक हर जरूरी सामग्री पहुंचाएगी।

मदन शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे महामारी में मुश्किल के दौर से गुजर रहे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। मौजूदा वक्त में गरीब लोग जो दिहाड़ी लगा कर कमाई करते हैं, उनकी हालत चिंतनीय है। ऐसे लोगों की मदद करना हम सबका फर्ज है।
इस अवसर पर स्थानीय मदन शर्मा , पूर्व सभासद बृजपाल राणा , सुरेंद्र कुमार , अमित पाल , सौरभ वर्मा ,
इत्यदि मौजूद रहे।